Page Loader
संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन, बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें लाए
संसद परिसर में अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@SupriyaShrinate)

संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन, बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें लाए

लेखन गजेंद्र
Dec 18, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष नाराज है। उसने शाह से टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की है। बुधवार को शाह के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया और नारे लगाए। इस दौरान सभी सांसद अपने हाथ में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लिए हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

विपक्ष की नारेबाजी

विवाद

क्या है शाह की टिप्पणी का मामला?

देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को संविधान पर चर्चा के अंतिम दिन शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" इसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमलावर हैं। उन्होंने माफी मांगने की मांग की है और राज्यसभा में नोटिस दिया है।