प्रधानमंत्री के आतंकी संगठनों से तुलना करने पर विपक्ष बोला- हम INDIA, मणिपुर में शांति लाएंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष गठबंधन INDIA पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से की।
प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वो भारत हैं और मणिपुर में शांति वापस लाएंगे।
आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री के बयान पर विपक्ष के किस नेता ने क्या कहा।
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), इनमें भी INDIA है। केवल INDIA नाम रख लेने से कुछ नहीं होता।"
उन्होंने कहा, "मैंने इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। केवल INDIA के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। विपक्ष हारा, थका और निराश है, जिसका एकमात्र एजेंडा मोदी का विरोध करना है।"
राहुल
राहुल बोले- हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे
मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामे के बीच अब प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है।
कांग्रेस नेता राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।'
खड़गे
प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छोटा मत कीजिए- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, 'हम मणिपुर की बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री सदन के बाहर INDIA को ईस्ट इंडिया कंपनी बोल रहे हैं। कांग्रेस हमेशा 'मदर इंडिया' यानि 'भारत माता' के साथ रही।'
उन्होंने लिखा, 'अंग्रेजों के गुलाम तो भाजपा के राजनैतिक पूर्वज ही थे। प्रधानमंत्री जी, अपनी ऊल-जलूल बयानबाजी से देश का ध्यान भटकना बंद कीजिये। संसद में मणिपुर के बारे में बोलिये, INDIA को भला-बुरा कहकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छोटा मत कीजिए।'
शिवसेना
उद्धव सेना की नेता बोलीं- प्रधानमंत्री की बौखलाहट दिखाता है बयान
उद्धव शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी का बयान उनकी बौखलाहट को दिखाता है। जब से 26 विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर INDIA गठबंधन बनाया है। उनकी समझ में आ गया है कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।"
उन्होंने कहा, "दुख इस बात का होता है देश के नाम INDIA की तुलना प्रधानमंत्री आतंकी संगठनों से कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री से इस तरह बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है।"
TMC
TMC सांसद बोलीं- INDIA मणिपुर पर जवाबदेही और जवाब मांगता है
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी विपक्षी गठबंधन INDIA की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह अपमानजनक है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक मजबूत विपक्ष के डर को छिपाने की कोशिश में इसकी तुलना एक आतंकवादी समूह से कर दी। INDIA मणिपुर पर जवाबदेही और जवाब मांगता है। प्रधानमंत्री को संसद को संबोधित करना चाहिए, न कि जिम्मेदारी से भागना चाहिए।'
AAP
AAP सांसद बोले- सरकार को अब INDIA शब्द से भी नफरत
आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "भाजपा सरकार अब INDIA शब्द से नफरत करने लगी है, लेकिन सरकार की स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और इंडिया नाम से जो तमाम योजनाएं चल रही हैं, उनका क्या होगा।"
उन्होंने कहा, "भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचार को छुपाना चाहती है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए और केंद्र को वहां शांति बहाल करनी चाहिए। हम मणिपुर पर बोलने वाले विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हैं।"