Page Loader
राहुल गांधी मामले पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद में कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा (तस्वीर: ट्विटर/@shemin_joy)

राहुल गांधी मामले पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

लेखन गजेंद्र
Mar 27, 2023
11:57 am

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने को लेकर विपक्षी नेताओं ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे और सदन के अंदर नारेबाजी भी की। इसके बाद उन्होंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। राज्यसभा दोपहर 2ः00 बजे और लोकसभा शाम 4ः00 बजे तक स्थगित की गई।

हंगामा

कांग्रेस ने अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ की बैठक

लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में काफी समय बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद भी शामिल हुए। इसके अलावा भारत राष्ट्र समिति और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सांसद भी इसमें आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद की रणनीति को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की।

ट्विटर पोस्ट

विपक्षी पार्टियों का गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन