Page Loader
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्षी नेताओं ने पहने काले कपड़े, TMC भी शामिल
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष की बैठक (तस्वीर: ट्विटर/@kharge)

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्षी नेताओं ने पहने काले कपड़े, TMC भी शामिल

लेखन गजेंद्र
Mar 27, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द होने पर विपक्षी नेता एकजुट दिख रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में आगे की रणनीति पर हुई बैठक में कई विपक्षी नेता शामिल हुए। इसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी आए। संसद की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं समेत सभी विपक्षी नेताओं ने काला कपड़ा पहना था।

रणनीति

भारत राष्ट्र समिति और उद्धव की शिवसेना भी विरोध में शामिल

खड़गे के कार्यालय में हुई बैठक में विपक्ष ने रणनीति बनाई। TMC के प्रसून बनर्जी और जवाहर सरकार इस बैठक में हुए। काले कपड़े पहनकर आने वालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति और उद्धव ठाकरे गुट की शिवेसना के सांसद भी शामिल रहे। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर मुखर है और ममता बनर्जी ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा था।

ट्विटर पोस्ट

काले कपड़ों में नजर आए कांग्रेस और विपक्ष के नेता