राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्षी नेताओं ने पहने काले कपड़े, TMC भी शामिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द होने पर विपक्षी नेता एकजुट दिख रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में आगे की रणनीति पर हुई बैठक में कई विपक्षी नेता शामिल हुए। इसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी आए। संसद की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं समेत सभी विपक्षी नेताओं ने काला कपड़ा पहना था।
भारत राष्ट्र समिति और उद्धव की शिवसेना भी विरोध में शामिल
खड़गे के कार्यालय में हुई बैठक में विपक्ष ने रणनीति बनाई। TMC के प्रसून बनर्जी और जवाहर सरकार इस बैठक में हुए। काले कपड़े पहनकर आने वालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति और उद्धव ठाकरे गुट की शिवेसना के सांसद भी शामिल रहे। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर मुखर है और ममता बनर्जी ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा था।