बेंगलुरू में आज से विपक्ष की दूसरी महाबैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आज से विपक्ष की 2 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस समेत करीब 24 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा को हराने के लिए रणनीति तैयार किए जाने पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
विपक्ष की पहली महाबैठक बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी।
बैठक
बैठक में किन पार्टियों के नेता होंगे शामिल?
विपक्ष की बैठक में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस (TMC), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल यूनाइडेट (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक
बैठक में क्या होगा?
बैठक के पहले दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी पार्टियों के नेताओं के लिए डिनर आयोजित करेंगी, जबकि दूसरे दिन लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेता संयुक्त एजेंडे पर सहमत हो सकते हैं। इसके अलावा विपक्षी बैठक में संयुक्त मोर्चे के संयोजक और लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर भी कोई सहमति बन सकती है।
बैठक
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
विपक्ष की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की उम्मीद है।
बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुरुआत से ही अपनी पार्टियों को विपक्षी एकता से दूर रखा है।
बैठक
पहले दिन बैठक में शामिल नहीं होंगे शरद पवार
ANI के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार बैठक के पहले दिन शामिल नहीं हो रहे हैं। वह दूसरे दिन बैठक में शामिल होंगे।
बतौर रिपोर्ट्स, पवार की जगह उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले इस बैठक में शमिल होंगी।
बता दें कि हाल ही में शरद पवार के भतीजे अजित पवार और अन्य नेता बगवात करते हुए महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
बेंगलुरू में लगाए गए पोस्टर
#WATCH | The second join opposition meeting to begin in Bengaluru, Karnataka today. Posters of Opposition leaders, including AAP's national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal, put up at the venue. pic.twitter.com/Vb0PWiRcCf
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बैठक
विपक्ष की पहली बैठक में क्या हुआ था?
पटना में हुई विपक्ष की पहली बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सभी पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है।
उन्होंने कहा था, "बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है। सभी विपक्षी पार्टियों की अगली बैठक कुछ दिनों बाद होगी। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी।"