विपक्ष का प्रधानमंत्री पर निशाना, खड़गे बोले- सबसे ताकतवर तो 30 पार्टियों के साथ गठबंधन क्यों?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आज से विपक्ष की 2 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस समेत करीब 24 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। इससे पहले विपक्ष के कई नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी बोले थे कि मैं अकेला ही सब पर भारी हूं तो फिर 30 पार्टियों को क्यों जुटा रहे हैं? 30 पार्टियों के नाम तो बताएं।"
खड़गे बोले- हमें देखकर मोदी घबरा गए हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जो कर रहे हैं, वो देखकर वो (मोदी) घबरा गए हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास जो भी लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ हैं। हम हमेशा संसद के वक्त और बाहर भी मिलकर काम करते हैं। अब मोदी जी घबराकर जिन पार्टियों में टुकड़े हुए थे, उनको जमा रहे हैं। ऐसा करके वो भारी संख्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ये कोई महत्वपूर्ण बात नहीं है।"
भाजपा डरी हुई है- राघव चड्ढा
विपक्ष की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "ये जो परिवार बना है, उसे देखकर आज भाजपा को नींद नहीं आ रही है। भाजपा डरी हुई और कल की जो गतिविधियां हैं, वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापसी नहीं कर रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है।"
AAP नेता संजय बोले- मोदी जी भी अकेले कहां है?
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने कल उत्तर प्रदेश में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो मोदी जी अकेले कहां हैं? उन्होंने कहा, "जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है। मोदी जी ने जिन नेताओं पर 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था, उन्हें 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया।"
NDA की बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता- तेज प्रताप यादव
बैठक से पहले बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "2024 की पूरी तैयारी है। बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है। देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखाधड़ी करने का काम किया है। मैं भविष्यवाणी कर देता हूं कि केंद्र सरकार 2024 में गद्दी छोड़ देगी।"
बैठक में कौन-कौन हो रहा है शामिल?
बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी (सपा), जनता दल यूनाइडेट (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), AAP और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) समेत 24 पार्टियां शामिल हो सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार कल शामिल होंगे। पहले दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सभी पार्टियों के नेताओं के लिए रात्रिभोज आयोजित करेंगी, जबकि दूसरे दिन लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।