विपक्षी गठबंधन INDIA 14 न्यूज एंकरों का करेगा बहिष्कार, अर्नब-सुधीर जैसे कई बड़े नाम शामिल
क्या है खबर?
विपक्षी गठबंधन INDIA ने कल हुई समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा था कि वो कुछ टीवी चैनलों और एंकरों का बहिष्कार करेगा।
अब गठबंधन की ओर से बहिष्कार किए जाने वाले एंकरों की सूची भी जारी कर दी गई है। इसमें कुल 14 नाम शामिल हैं, जिनमें से कई देश के जाने-माने एंकर हैं।
इससे पहले 4 न्यूज चैनल का भी बहिष्कार किए जाने की खबर थी, लेकिन फिलहाल केवल एंकरों के नाम जारी किए गए हैं।
एंकर
किन एंकरों का बहिष्कार करेगा INDIA?
भारत एक्सप्रेस की अदिति त्यागी, न्यूज 18 के अमन चोपड़ा, आनंद नरसिंहन और अमीश देवगन, रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी, डीडी न्यूज के अशोक श्रीवास्तव, आज तक की चित्रा त्रिपाठी और सुधीर चौधरी, भारत 24 की रुबिका लियाकत, इंडिया टुडे के गौरव सावंत और शिव अरूर, इंडिया टीवी की प्राची पाराशर और टाइम्स नाउ नवभारत के सुशांत सिन्हा और नविका कुमार का INDIA बहिष्कार करेगा।
गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के प्रवक्ता इन एंकरों के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे।
समय
कब तक होगा बहिष्कार?
समाचार पोर्टल न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए INDIA की मीडिया टीम के एक सदस्य ने कहा, "बहिष्कार के बाद अगले कुछ महीनों तक इन चैनलों और एंकर के शो पर नजर रखी जाएगी। अगर इनमें सुधार पाया जाता है तो इनका बहिष्कार वापस लिया जा सकता है। अगर सुधार नहीं होता है तो इस वक्त करीब 11 राज्यों में गठबंधन की सरकार हैं, उन राज्यों में इन चैनलों के विज्ञापन पर रोक जैसे उपाय भी अपनाए जा सकते हैं।"
वजह
क्यों बहिष्कार कर रहा है INDIA?
मीडिया समिति के सदस्य ने कहा, "बहिष्कार का फैसला इस आधार पर लिया गया है कि वे जनसरोकार के मुद्दों से कितने दूर हैं। कुछ चैनल-एंकर दिनभर सांप्रदायिक बहस करते हैं और लोगों को मंदिर-मस्जिद के झगड़ों में उलझाते हैं, इसलिए गठबंधन इनकी बहसों का हिस्सा नहीं बनना चाहता।"
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, समन्वय समिति की बैठक में इन एंकरों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा के 'शिकारी कुत्ते' के तौर पर संबोधित किया गया था।
बयान
फैसले पर पार्टियों का क्या कहना है?
भाजपा IT सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक्स पर कहा, 'I.N.D.I गठबंधन ने उन पत्रकारों की एक सूची जारी की है, जिन्होंने झुकने से भी इनकार कर दिया, जबकि विपक्ष को उनसे रेंगने की उम्मीद थी। उन्हें इसे सम्मान के तौर पर देखना चाहिए।'
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, 'नफरत की दुकान चलाने वालो का अब होगा धंधा बंद।'
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, 'एक कदम नफरत मुक्त भारत की तरफ...।'