मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की 2 दिवसीय बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की आज तीसरी बैठक हो रही है। बैठक में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ विपक्षी नेता आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। आज से शुरू इस 2 दिवसीय बैठक में आम चुनावों की रणनीति और सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के अलावा विपक्षी गठबंधन INDIA के लोगो और झंडे पर फैसला हो सकता है। आइए जानते हैं कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में 28 विपक्षी पार्टियों के 63 प्रतिनिधि शामिल
इंडिया टुडे के मुताबिक, मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में 28 राजनीतिक पार्टियों के 63 प्रतिनिधि शामिल हैं। यह बैठक महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं।
खड़गे के INDIA गठबंधन के अध्यक्ष बनने की संभावना
इसी बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम विपक्षी गठंबधन INDIA के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। ANI के मुताबिक, संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच प्रतिस्पर्धा थी। इस खींचतान के बाद अब इस पद की जगह एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में अहम विपक्षी पार्टियों के 11 प्रतिनिधि सदस्य होंगे, जो महत्वपूर्ण फैसले लेंगे।
बैठक में होगी सीटों के बंटवारे पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, INDIA गठबंधन ने ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को छोड़कर देशभर में ऐसी 450 लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां NDA गठबंधन के खिलाफ विपक्ष एक ही उम्मीदवार उतारेगा। इन राज्यों से अभी तक कोई बड़ी पार्टी गठबंधन में शामिल नहीं हुई है। इसके अलावा बैठक में यह भी तय हो सकता है कि जहां भाजपा का सीधा मुकाबला किसी एक विपक्षी पार्टी से है, वहां दूसरी विपक्षी पार्टियां अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
गठबंधन के लोगो का अनावरण और झंडे पर होगा अंतिम निर्णय
इस बैठक विपक्षी गठबंधन का लोगो का अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा बैठक के एजेंडे में INDIA का एक झंडा तय करना शामिल है, जिसका इस्तेमाल गठबंधन की चुनावी रैलियों में होगा। ये झंडा भारत के झंडे से मिलता-जुलता हो सकता है। खबर है कि बिना अशोक चक्र वाले तिरंगे को INDIA गठबंधन का झंडा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इस लेकर भी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में होगी समन्वय समिति की घोषणा- कांग्रेस नेता
मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "भारत की राजनीति बदल रही है। विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि आगामी चुनाव में वे केंद्र से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकेंगे।" उन्होंने कहा, "बैठक में लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय किया जाएगा और गठबंधन की समन्वय समिति की भी घोषणा की जाएगी।"