'जीतेगा भारत' होगी विपक्षी गठबंधन INDIA की टैगलाइन, उद्धव ठाकरे ने दिया था सुझाव
बेंगलुरू में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी पार्टियों ने बैठक में गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स' (INDIA) रखा गया। अब सभी विपक्षी नेताओं ने गठबंधन की टैगलाइन 'जीतेगा भारत' पर भी अपनी मुहर लगा दी है। विपक्षी मोर्चे का कहना है कि 2024 आम चुनाव में INDIA का लक्ष्य सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) को टक्कर देना है। इससे पहले भाजपा ने विपक्ष के गठबंधन के नाम INDIA रखने पर सवाल खड़े किये थे।
उद्धव ठाकरे ने दिया था हिंदी टैगलाइन का सुझाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गठबंधन की टैगलाइन पर अंतिम निर्णय कल देर रात विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने सुझाव दिया था कि विपक्षी गठबंधन की एक हिंदी टैगलाइन होनी चाहिए। विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि लड़ाई 'INDIA और मोदी' के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी।
भाजपा ने गठबंधन का नाम INDIA रखने पर साधा था निशाना
बुधवार को विपक्षी मोर्चे की बैठक के बाद भाजपा ने 39 पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का समानांतर शक्ति प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी मोर्चे पर तीखा हमला करते हुए कहा, "नकारात्मकता पर बने गठबंधन कभी नहीं जीते हैं। जब कोई गठबंधन वंशवादी और भ्रष्ट होगा तो देश हार जाएगा।" प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लोकसभा चुनाव की लड़ाई 'INDIA बनाम भारत' बनाने की कोशिश भी की।
टैगलाइन में भारत शब्द जोड़ने की क्या है वजह?
इससे पहले विपक्षी नेताओं ने गठबंधन की टैगलाइन 'यूनाइटेड वी स्टैंड (हम एकजुट खड़े हैं)' तय की थी, लेकिन भाजपा द्वारा INDIA नाम पर सवाल उठाए जाने के बाद गठबंधन की टैगलाइन बदल दी गई। विपक्षी नेताओं ने कहा कि गठबंधन का INDIA नाम और इसकी टैगलाइन व्यापक विचार मंथन के बाद तय हुई है। भारत के इर्द-गिर्द एक टैगलाइन बनाने के पीछे विपक्ष का मकसद भाजपा को बहस को 'भारत बनाम INDIA' का रूप देने से रोकना है।
कांग्रेस नेता बोले- INDIA और भारत एक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश के संविधान में INDIA और भारत एक ही हैं और भारत हमेशा जीतेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल नाम की घोषणा करते हुए कहा था, "भाजपा और NDA क्या INDIA को चुनौती दे सकते हैं? हम अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं। हम देश के देशभक्त लोग हैं। हम किसानों और दलितों के लिए हैं, हम देश के लिए हैं। हमारा भारत जीतेगा और भाजपा हारेगी।"