इमरान खान के बयान पर विपक्ष हमलावर, कहा- मोदी को वोट मतलब पाकिस्तान को वोट
क्या है खबर?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान ने दिया है जिसने भारत में चुनावी तापमान को और अधिक बढ़ा दिया है।
इमरान ने कहा था कि अगर चुनाव के बाद भारत में भाजपा की सरकार आई तो दोनों देशों के बीच शांति की बेहतर संभावनाएं होंगी।
उनके इस बयान के बाद विपक्ष के तमान बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल किया है कि अब वो बताएं कि टुकड़े-टुकड़े गैंग कौन है।
बयान
इमरान ने कहा- भाजपा जीती तो कश्मीर पर हो सकता है समझौता
दरअसल, इमरान खान ने विदेश पत्रकारों को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि अगर चुनाव के बाद भारत में भाजपा की सरकार आई तो दोनों देशों में शांति की बेहतर संभावनाएं होंगी।
उन्होंने कहा, "अगर दक्षिणपंथी पार्टी भाजपा जीतती है तो कश्मीर पर कुछ समझौता हो सकता है।"
उनका मानना है कि कांग्रेस के नेतृत्व में आने वाली सरकार दक्षिणपंथी ताकतों के दवाब में पाकिस्तान के साथ कोई भी समझौता करने से डरेगी।
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला का सवाल- 'अब बताएं टुकड़े-टुकड़े गैंग कौन है?'
इमरान के इस बयान पर भाजपा से सवाल करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला ने पूछा, "सोचिए अगर इमरान खान ने चुनाव में प्रधानमंत्री के राहुल गांधी का समर्थन किया होता तो सारे "चौकीदार" ट्विटर हैंडल इस समय राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ क्या कर रहे होते? अब बताएं टुकड़े-टुकड़े गैंग कौन है?"
बता दें कि भाजपा पाकिस्तान के मुद्दे पर अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए अक्सर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' शब्द का इस्तेमाल करती है।
ट्विटर पोस्ट
'राहुल का समर्थन करते इमरान खान तो भाजपा वाले उनके साथ क्या करते?'
Just imagine what all the “Chowkidar” handles would be doing to @RahulGandhi the Congress right now if Imran Khan had endorsed RG as PM in these elections? Who is the “tukde tukde” gang now?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 10, 2019
अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने पूछा- पाकिस्तान क्यों कर रहा है मोदी का समर्थन?
वहीं, दिल्ली के मुख्यममंत्री और मोदी के कट्टर विरोधी अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि पाकिस्तान मोदी का समर्थन क्यों कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं?"
भाजपा पर उसी के शब्दों के जरिए हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल ने कहा- मोदी जीते तो पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे
पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। https://t.co/nWtsOFSMVl
रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस ने कहा- मोदी को वोट मतलब पाकिस्तान को वोट
कांग्रेस ने भी यह मौका नहीं गंवाया और इमरान के बयान के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर मोदी के साथ गठबंधन कर लिया है। इमरान खान ने कहा है कि मोदी को वोट पाकिस्तान को वोट है। मोदीजी, पहले नवाज़ शरीफ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार! ढोल की पोल खुल गयी है।"
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस का हमला, आधिकारिक तौर पर मोदी के साथ आया पाकिस्तान
Pak has officially allied with Modi!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 10, 2019
‘A vote for Modi is a vote for Pakistan’, says Pak PM Imran Khan
मोदीजी, पहले नवाज़ शरीफ़ से प्यार और अब ईमरान खान आपका चहेता यार!
ढोल की पोल खुल गयी है।
https://t.co/Qg1a2Hl0Q1
महबूबा मुफ्ती
महबूबा ने कहा- मोदी ने एक अच्छा मौका गंवा दिया
वहीं, कश्मीर पर हमलावर PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने इमरान के बयान से सहमति जताते हुए एक अच्छा मौका गंवाने के लिए मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरह मुफ्ती साहब को भी विश्वास था कि दक्षिणपंथियों द्वारा समर्थित भाजपा का प्रधानमंत्री वाजपेयी द्वारा शुरु गई वार्ता को आगे बढ़ा सकता है। कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उसने भाजपा के विरोध का डर है। लेकिन भारी बहुमत के बावजूद मोदी ने यह मौका गंवा दिया।"
ट्विटर पोस्ट
'मोदी ने गंवाया वाजपेयी का काम आगे बढ़ाने का मौका'
Mufti Sb too like Pak PM believed that Modi a BJP PM backed by right wing could carry forward process of dialogue initiated by Vajpayee ji . Cong couldn’t do so as it feared backlash from BJP other right wing parties . But Modi despite a huge mandate frittered away that chance
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 10, 2019