अनंतनाग मुठभेड़: विपक्ष ने किया पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का विरोध, केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाए
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना और पुलिस के 3 अधिकारियों की शहादत के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट) ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल उठाया है। राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "भारत पाकिस्तान का मैच कुछ दिन पहले भी हुआ है। पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए, चाहे वो खेल के मैदान पर ही क्यों न हो।"
केंद्रीय मंत्री ने भी उठाए सवाल
केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने भी अनंतनाग मुठभेड़ मामले में पाकिस्तान की आलोचना की और उसको हर प्रकार से अलग-थलग करने की मांग की। उन्होंने कहा, "जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, उनके लिए सब कुछ सामान्य है। बॉलीवुड आ जाएंगे हमारे यहां, क्रिकेट खेलने वाले आए जाएंगे हमारे यहां। सब कुछ ठीक है, चंगा है। कोई दिक्कत नहीं। अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उनको अलग-थलग करना होगा। उनको पता चलना चाहिए।"