विपक्षी एकता के लिए राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, आज केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
क्या है खबर?
विपक्ष को एकजुट करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में चर्चा पूरी तरह से 2024 लोकसभा चुनाव और इसके लिए विपक्ष को एकजुट करने पर केंद्रित रही।
बैठक के बाद नीतीश ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की कोई इच्छा नहीं है और उनका एकमात्र लक्ष्य विपक्ष को एकजुट करना है।
अहम बैठक
नीतीश और केजरीवाल की बैठक पर सबकी नजरें
राहुल से मुलाकात के बाद नीतीश आज आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।
इस बैठक का परिणाम देखना दिलचस्प होगा क्योंकि केजरीवाल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की इच्छा रखते हैं, ऐसे में उनकी महत्वाकांक्षा विपक्षी एकता में रोड़ा बन सकती है।
2019 लोकसभा चुनाव में भी AAP को विपक्षी गठबंधन में लाने का प्रयास असफल रहा था। कांग्रेस और AAP का भी छत्तीस का आंकड़ा है।
अन्य नेता
शरद पवार और अखिलेश यादव समेत इन विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे नीतीश
अपने दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार से भी मिलेंगे जो विपक्ष को एकजुट करने में बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं। पवार महाराष्ट्र में भी शिवसेना और कांग्रेस जैसी दो बिल्कुल अलग पार्टियों को एक साथ ला चुके हैं।
इसके अलावा नीतीश सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलेंगे जो उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी नेता हैं।
वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता सीताराम येचुरी और INLD प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला से भी मिलेंगे।
जानकारी
चंद्रशेखर राव से पहले ही मिल चुके हैं नीतीश, सोमवार को कुमास्वामी से भी की मुलाकात
इससे पहले नीतीश कुमार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात कर चुके हैं और इसके बाद ही वो विपक्ष को एकजुट करने के मिशन पर निकले हैं। सोमवार को उन्होंने जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की।
अटकलें
नीतीश के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की अटकलें हैं तेज
गौरतलब है ये अटकलें तेज हैं कि नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं।
हालांकि नीतीश खुद कई बार कह चुके हैं कि उनका एकमात्र लक्ष्य विपक्ष को एकजुट करना है और उनका खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं के कार्यों और बयानों से कुछ अलग ही संकेत मिल रहे हैं।
पोस्टर्स
JDU ने पोस्टर्स ने दी अटकलों को हवा
हाल ही में JDU ने कुछ ऐसे पोस्टर्स जारी किए थे जिनसे संकेत मिलता है कि नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।
इन पोस्टर्स पर 'जुमला नहीं, हकीकत', 'मन की नहीं, काम की', 'आगाज हुआ: बदलाव होगा' और 'प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा' आदि नारे लिखे हुए हैं।
आखिरी नारा संकेत देता है कि नीतीश राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
बयान
JDU नेताओं के बयानों से भी मिलते हैं संकेत
JDU नेताओं के बयानों से भी नीतीश की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं की झलक मिलती है, हालांकि वो साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार के अनुसार, नीतीश में एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास अनुभव है, प्रशासनिक कौशल और भारत के अनुकूल समावेशी विकास मॉडल है।"
JDU नेताओं के अनुसार, अगर मोदी को कोई चुनौती दे सकता है तो वो सात बार के मुख्यमंत्री नीतीश ही हैं।