क्या 2024 में नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे नीतीश कुमार? JDU के पोस्टर्स से मिला संकेत
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन तोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से ही उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अब उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने ऐसे पोस्टर्स जारी किए हैं जिनसे ये अटकलें तेज हो गई हैं कि नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।
नारे
पोस्टर्स पर लिखे नारे से मिलता है नीतीश की रणनीति का संकेत
JDU ने जो पोस्टर्स जारी किए हैं, उनमें ऐसे नारे लिखे गए हैं जो प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं और एक नारे में नीतीश की महत्वाकांक्षा की झलक मिलती है।
इन पोस्टर्स पर 'जुमला नहीं, हकीकत', 'मन की नहीं, काम की', 'आगाज हुआ: बदलाव होगा' और 'प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा' आदि नारे लिखे हुए हैं।
आखिरी नारा संकेत देता है कि नीतीश राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
दौरा
विपक्षी नेताओं से मिलने अगले हफ्ते दिल्ली जाएंगे नीतीश
नीतीश अगले हफ्ते दिल्ली भी जाएंगे जहां वो विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनकी देश के बाकी हिस्सों का दौरा करने की योजना भी है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि नीतीश अब भाजपा को अलग-थलग करने और उसके झूठों को उजागर करने का काम करेंगे।
उनके अनुसार, नीतीश का मुख्य लक्ष्य सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक छत के नीचे लाना होगा।
रोडमैप
नीतीश और राव की बैठक में तैयार किया गया विपक्षी गठबंधन का रोडमैप
नीतीश इस हफ्ते तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मिले थे। JDU नेताओं के अनुसार, विपक्षी गठबंधन तैयार करने के रोडमैप के लिहाज से ये बैठक काफी अच्छी रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राव ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन जैसे नेताओं से मिलकर भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक कॉमन एजेंडा तैयार करेंगे।
ये बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है क्योंकि इनमें से कई नेताओं की खुद प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है।
अटकलें
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिल्ली जा सकते हैं नीतीश
अटकलें हैं कि कुछ समय बाद नीतीश RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बने देंगे और खुद सांसद के तौर पर दिल्ली चले जाएंगे, जहां वो विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।
वैसे तो नीतीश कह चुके हैं कि उनकी विपक्षा का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन नए पोस्टर्स और ये सारी चीजें इसी तरफ इशारा करती हैं कि वो मोदी का मुकाबला करने की तैयारी कर रहे हैं।
बयान
JDU नेताओं के बयानों से मिलते हैं संकेत, मोदी को टक्कर देने की तैयारी में नीतीश
JDU नेताओं के बयानों से भी नीतीश की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं की झलक मिलती है, हालांकि वो साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार के अनुसार, नीतीश में एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास अनुभव है, प्रशासनिक कौशल और भारत के अनुकूल समावेशी विकास मॉडल है।"
JDU नेताओं के अनुसार, अगर मोदी को कोई चुनौती दे सकता है तो वो सात बार के मुख्यमंत्री नीतीश ही हैं।