Page Loader
लालू यादव के परिवार पर छापों से खुश हैं नीतीश कुमार- सुशील कुमार मोदी
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बोले कि लालू यादव के परिवार पर छापे से नीतीश कुमार खुश हैं (तस्वीर: ट्विटर/@sushilmodi)

लालू यादव के परिवार पर छापों से खुश हैं नीतीश कुमार- सुशील कुमार मोदी

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर छापों से जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीतीश कुमार खुश हैं। मोदी ने दावा किया, "राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नीतीश कुमार पर दबाव था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन अब सब खत्म हो जाएगा। वह चाहते हैं कि तेजस्वी यादव जेल जाएं, इसलिए वह कह रहे हैं CBI को तेजी से जांच करनी चाहिए।"

आरोप

नौकरी के बदले जमीन मामले में चल रही है जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने शनिवार को बताया था कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के खिलाफ छापों की कार्रवाई में एक करोड़ रुपये की नकदी और 600 करोड़ रुपये के अपराध की कार्यवाही का पता लगाया गया है।