नीतीश कुमार के 'सेक्स ज्ञान' पर भिड़ीं शिवसेना सांसद और महिला आयोग की अध्यक्ष, क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर की गई आपत्तिजनक बात पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक्स पर नीतीश के बयान को साझा करते हुए उनसे तत्काल माफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, बरखा दत्त और आतिशी को टैग कर उनसे नीतीश से माफी मंगवाने को कहा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या दिया जवाब?
यह बात चतुर्वेदी को नागवार गुजरी। उन्होंने शर्मा पर पलटवार कर लिखा, 'राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल किसी भी ऐसी भाषा की साफ निंदा करती हूं जो अपमानजनक है, चाहे मेरी राजनीति कुछ हो, भले ही वह किसी सहयोगी द्वारा की गई हो।' उन्होंने यकीन जताया कि नीतीश माफी मांगेंगे। उन्होंने शर्मा को याद दिलाया कि उन्होंने हमेशा महिलाओं के मुद्दे पर चुप्पी साधी है और उनका NCW प्रमुख होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या है मामला?
बिहार की विधानसभा में जातिगत जनगणना की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते समय मंगलवार को नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं के शिक्षित होने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी महिलाएं अशिक्षित हैं और अगर वे शिक्षित होंगी तो उन्हें पता होगा कि कब क्या करना है, जिससे वे गर्भवती न हों। उन्होंने शारीरिक संबंधों का बेहद विस्तृत चित्रण करते हुए ये बात कही थी। उनके इसी चित्रण पर ये विवाद खड़ा हुआ है।