AAP नेता आतिशी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बाल आयोग ने की कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने AAP की नेता आतिशी के खिलाफ 'निजी एजेंडे' के लिए बच्चों का कथित गलत इस्तेमाल करने को लेकर कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने यह मांग भाजपा नेता मनोज तिवारी की शिकायत के बाद की है। इस मामले में आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें आतिशी के अलावा एजुकेशन टास्क फोर्स के सदस्यों के भी नाम हैं।
राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों के दुरुपयोग का आरोप
बाल आयोग की ओर से भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है, 'AAP नेता आतिशी के निर्देश पर दिल्ली एजुकेशन टास्क फोर्स से जुड़े अफसर अपने व्यक्तिगत एजेंडे और राजनीतिक अभियान के लिए नाबालिग स्कूली बच्चों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।' आयोग ने आरोप लगाया कि बच्चों का इस्तेमाल मनीष सिसोदिया के पक्ष में माहौल बनाने और ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। आयोग ने इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने की है शिकायत
इस मामले में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिसोदिया को राहत नहीं देने के बाद AAP ऐसा कर रही है क्योंकि पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा, "AAP अपनी राजनीतिक शक्तियों का इस्तेमाल कर शिक्षकों और प्रधानाध्यपकों पर दबाव डाल रही है। इस तरह के आयोजनों के लिए सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।"
इन पर भी कार्रवाई की मांग
बाल आयोग ने एजुकेशन टास्क फोर्स के सदस्य शैलेश, राहुल तिवारी और तारिषी शर्मा पर भी कार्रवाई की मांग की है। तारिषी टास्क फोर्स की सदस्य होने के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में अफसर भी हैं। मैत्रेयी कॉलेज के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव के खिलाफ भी शिकायत की गई है, जो टास्क फोर्स के भी सदस्य हैं। दिल्ली के संवाद और विकास आयोग के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह के खिलाफ भी शिकायत की गई है।
बच्चों की फोटो शेयर करने को लेकर भी कार्रवाई की मांग
इससे पहले NCPCR ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर जांच के आदेश दिए थे। ये मामला ट्विटर पर मनीष सिसोदिया के समर्थन में बच्चों की फोटो शेयर करने से जुड़ा था। दरअसल, आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें अपलोड कीं, जिसमें नाबालिग बच्चे स्कूलों में मनीष सिसोदिया के लिए पोस्टर पकड़े नजर आ रहे हैं। NCPCR का आदेश है कि बच्चों की सियासी मामलों में शामिल नहीं किया जा सकता, ना ही उनकी तस्वीरें छापी जा सकती हैं।
सर्वोदय कन्या विद्यालय के प्राचार्य पर हुआ है केस
दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगे मिले थे। इन पोस्टर पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' लिखा था। दिवाकर पांडे नामक शख्स की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने प्राचार्य गीता रानी और दिल्ली स्कूल प्रबंधक समिति की संयोजक गजाला के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप था कि प्राचार्य ने स्कूल से टेबल मुहैया कराई और मनीष सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर लगवाए।
मंत्री पद के लिए भेजा गया है आतिशी का नाम
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम मंत्री पद के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा है। अगर वे मंत्री बनीं, तो केजरीवाल कैबिनेट में पहली महिला मंत्री होंगी। आतिशी पहली बार कालकाजी सीट से चुनाव जीत कर विधायक बनी हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वे हार गई थीं।
शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं सिसोदिया
AAP नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी को गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें 4 मार्च तक CBI की रिमांड में भेजा गया था। हालांकि, बाद में रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी गई है।