Page Loader
NCP नेता अजित पवार ने पार्टी छोड़ने और भाजपा से गठबंधन की अटकलों को किया खारिज
NCP नेता अजित पवार ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों से किनारा किया

NCP नेता अजित पवार ने पार्टी छोड़ने और भाजपा से गठबंधन की अटकलों को किया खारिज

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों से किनारा करते हुए मंगलवार को सफाई दी। उन्होंने कहा, "मैंने किसी विधायक से हस्ताक्षर नहीं लिए। यह सब अफवाहें बंद होनी चाहिए। मैं पार्टी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा। जो अफवाहें मेरे बारे में उड़ रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।" बता दें, राजनीतिक गलियारों में अफवाह है कि पवार भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सफाई

क्या है मामला?

बता दें कि अजित पवार, उनके परिवार से जुड़ी कंपनी समेत कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) विभिन्न मामलों में जांच कर रही है। ऐसे में पवार की भाजपा या फिर एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता संजय राउत ने भी पिछले दिनों शरद पवार से बातचीत के बाद सामना में लेख लिखकर पवार परिवार पर दबाव होने की बात लिखी थी।