नवनीत राणा की उद्धव ठाकरे को चुनौती, बोलीं- मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें और जीत कर दिखाएं
हनुमान चालीसा से संबंधित विवाद के कारण सुर्खियों में आने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है। राणा ने ठाकरे को राज्य के किसी भी जिले से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने और जीत कर दिखाने की चुनौती दी। उन्होंने ठाकरे पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया और कहा कि केवल भगवान राम का नाम लेने के लिए उन्हें जेल में परेशान और प्रताड़ित किया गया।
अगर हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध तो 14 साल जेल में रहने को तैयार- राणा
मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा, "अगर हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध है तो मैं केवल 14 दिन नहीं बल्कि 14 साल जेल में रहने को तैयार हूं। अगर उन्हें लगता है कि वो एक महिला की आवाज को उसे 14 दिन जेल में रख कर दबा सकते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है। हमारी लड़ाई भगवान के नाम पर है और ये जारी रहेगी।"
राणा की ठाकरे को चुनौती- हिम्मत है तो चुनाव लड़ें और जीतें
उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए राणा ने कहा, "आपको अपने पूर्वजों के नाम के कारण मुख्यमंत्री का पद मिला है। मैं आपको चुनावी प्रक्रिया में दाखिल होने और चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देती हूं। अगर आपमें हिम्मत है तो राज्य के किसी भी जिले से चुनाव लड़िए। मैं आपके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी। फिर देखते हैं कि राज्य के लोग किसे चुनते हैं।" उन्होंने कहा कि लोग ठाकरे को उनके खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग करने का जवाब देंगे।
BMC में शिवसेना के भ्रष्टाचार को उजागर करूंगी- राणा
राणा ने कहा कि वो आने वाले नगर निगम चुनाव में शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगी। उन्होंन कहा कि वो जल्द ही दिल्ली जाएंगी और सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए राज्य सरकार और उन्हें और उनके पति को जान की धमकी देने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा कि वो केस के बारे में कोई बात नहीं करेंगी।
हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हुए विवाद में गिरफ्तार की जा चुकी हैं नवनीत
बता दें कि हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हुए विवाद में महाराष्ट्र पुलिस ने 23 अप्रैल को नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार किया था। दरअसल, राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। लेकिन जब अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वो मुंबई पहुंचे तो पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभी वो जमानत पर बाहर हैं।