महाराष्ट्र: 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाले सांसद और विधायक पति-पत्नी गिरफ्तार
हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ टकराने वाली अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस पहले उन्हें खार स्थित उनके घर से खार पुलिस स्टेशन लेकर आई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ धारा 153A (विभिन्न समुदायों में धर्म के आधार पर दुश्मनी पैदा करना) समेत अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा विवाद?
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान और इसके बदले में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद के बीच नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। वे इसके लिए आज सुबह ही मुंबई आए थे, लेकिन वे अपनी योजना पर अमल कर पाते, इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर जमा हो गए। इसके बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
नवनीत ने प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे को बताया कार्यक्रम रद्द करने का कारण
नवनीत राणा ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को अपना कार्यक्रम रद्द करने का कारण बताया और कहा कि वे नहीं चाहती कि कानून-व्यवस्था बिगड़े। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन जो हनुमान चालीसा हम पढ़ने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने पढ़ रहे हैं। इससे ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज वहां तक पहुंची है।"
राणा के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही भाजपा- शिवसेना सांसद
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पिछले कुछ समय से फर्जी हिंदुत्ववादी मुंबई का वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे थे। मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश करके अमरावती के बंटी और बबली ने हंगामा करने की कोशिश की। ये एक साजिश थी। भाजपा ने उनके कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश की। नवनीत और रवि राणा महाराष्ट्र के दुश्मन हैं और उनके पीछे पूर्व मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) हैं।"
शिवसेना से पंगा लिया तो 20 फुट नीचे दफन कर देंगे- राउत
राउत ने आगे कहा, "शिवसेना औऱ मातोश्री से पंगा मत लो। आपको 20 फुट नीचे दफन कर दिया जाएगा। मैं ये कैमरे के सामने कह रहा हूं। शिवसेना के संयम की परीक्षा मत लो।"
फडणवीस ने साधा सरकार पर निशाना
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा। सरकार की प्रतिक्रिया को बचकाना बताते हुए उन्होंने कहा, "अगर अनुमति मिलती तो राणा दंपति मातोश्री जाते, हनुमान चालीसा पढ़ते और बिना कोई खबर बनाए वापस लौट आते। मुझे समझ नहीं आता कि इतनी जगहों पर इतने लोग क्यों जमा हो गए थे, जैसे कि राणा दंपति कोई हमला करने वाली थी।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भाजपा पर दोष मढ़ कर अपनी असफलताएं छिपाती है।