
नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के भाषण को सराहा, कहा- दोनों ऑपरेशन से आतंकियों का सफाया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में दिए गए भाषण की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया में शाह का भाषण साझा करते हुए लिखा कि गृह मंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' को लेकर विस्तारपूर्ण जानकारी दी है। मोदी ने ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने आतंकियों के सफाए में प्रमुख भूमिका निभाई है।
बयान
मोदी ने क्या लिखा?
मोदी ने एक्स पर लिखा, 'लोकसभा में अपने महत्वपूर्ण भाषण में गृह मंत्री अमित शाह जी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर पूरे विस्तार से जानकारी साझा की है। आतंक के खिलाफ इन अभियानों ने कायर आतंकियों के सफाए में काफी अहम भूमिका निभाई है। अपने संबोधन में उन्होंने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों पर भी पूरी गंभीरता से अपनी बात रखी है।'
ट्विटर पोस्ट
मोदी ने साझा किया शाह का भाषण
लोकसभा की अपनी महत्वपूर्ण स्पीच में गृह मंत्री अमित शाह जी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर पूरे विस्तार से जानकारी साझा की है। आतंक के खिलाफ इन अभियानों ने कायर आतंकियों के सफाए में काफी अहम भूमिका निभाई है। अपने संबोधन में उन्होंने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए… https://t.co/FQ7cCNl4nO
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2025
भाषण
शाह ने संसद में क्या कहा?
संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में मंगलवार को शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी साझा की और विपक्ष को शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकियों को 'ऑपरेशन महादेव' में ढेर कर दिया गया है। उन्होंने विपक्ष को तीनों आतंकियों की पहचान बताई और सबूत भी दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया।