
संसद में विपक्ष ने उठाया NEET का मुद्दा, राहुल गांधी और खड़गे का माइक बंद; सदन स्थगित
क्या है खबर?
संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) पर बहस को लेकर अड़ा रहा।
लोकसभा में जैसे ही नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बोलने की कोशिश की तो उनका माइक बंद हो गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी ऐसा ही हुआ।
विपक्ष ने इसको लेकर हंगामा किया और लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई।
विवाद
NEET पर बोल रहे थे राहुल
लोकसभा में राहुल ने कहा, "विपक्ष NEET पर बहस को जरूरी मानता है, इसलिए सरकार और विपक्ष की ओर से संयुक्त संदेश देना चाहते हैं..."
इसके बाद सदन में राहुल की आवाज बंद हो गई और लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल को आगे की कार्यवाही बढ़ाने के लिए कहा। इस बीच विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
माइक बंद होने के आरोपों पर बिरला ने सदन में कहा कि उनके पास कोई बटन नहीं है।
एम्बेड
वीडियो में देखें, राहुल का माइक बंद हुआ
जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है. लेकिन... ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है. pic.twitter.com/NhJnZZVM66— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
घटना
खड़गे का भी माइक हुआ बंद
लोकसभा ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी विपक्ष ने सरकार पर NEET पर बहस करने का दबाव बनाया। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ खड़गे को मना करते दिखे।
खड़गे सदन में बोल रहे थे कि आज छात्र परेशान है, 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं। तभी उनका माइक बंद हो गया और उनकी आवाज आना बंद हो गई।
इस बीच धनखड़ ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे का भी माइक हुआ बंद
देश में पेपर लीक से पीड़ित छात्रों की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge ने सदन में उठाई लेकिन उनका 'Mic off' कर दिया गया।
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
पेपर लीक के मामले पर ये सरकार खुद तो खामोश है ही, लेकिन अब वो पेपर लीक के विरोध में उठने वाली आवाजों को भी दबाना चाहती है। pic.twitter.com/Ar49yUhSUa
चर्चा
विपक्ष करना चाहता है NEET पर चर्चा
राहुल ने सुबह सदन होने से पहले संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि गुरुवार को विपक्ष के नेताओं की बैठक में NEET मुद्दे को उठाने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा था कि संसद में NEET पर चर्चा हो और उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनुरोध किया कि ये युवाओं का मुद्दा है, इसलिए इस पर प्यार और शांति से चर्चा हो।
विवाद
क्या है NEET मुद्दा?
NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। परीक्षा वाले दिन पटना में जले प्रश्न पत्र बरामद हुए थे।
परिणाम आए तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की और सभी के 720 में 720 अंक थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं।
मामले की जांच CBI और बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है। CBI ने गिरफ्तारी भी की है।