राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा, विपक्ष की मांग- सबसे पहले NEET पर चर्चा हो
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद शुरू होने से पहले शुक्रवार को मकर द्वार पर पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "कल विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि आज हमें NEET के मुद्दे पर चर्चा चाहिए। यह छात्रों का मुद्दा है। INDIA गठबंधन को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है, क्योंकि आप भारत के भविष्य हैं।"
आगे क्या बोले राहुल?
राहुल ने आगे कहा, "हमें लगा कि संसद में NEET पर चर्चा हो और उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का मुद्दा है। इस पर प्यार पर चर्चा हो। अच्छी चर्चा के लिए हम लोग साथ देंगे और आप (नरेंद्र मोदी) भी भाग लें, क्योंकि यह युवाओं का मामला है। युवा घबराया हुआ है। संसद से उनके लिए संदेश जाना चाहिए।"
संसद परिसर में बोले राहुल गांधी
क्या है NEET मामला?
NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। परीक्षा वाले दिन पटना में जले प्रश्न पत्र बरामद हुए थे। परिणाम आए तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की और सभी के 720 में 720 अंक थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं। मामले की जांच CBI और बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है। CBI ने गिरफ्तारी भी की है।