LOADING...
मेघालय हनीमून मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- बच्चों के इतना आगे जाने पर सोचना चाहिए
राजा रघुवंशी मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया

मेघालय हनीमून मामले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- बच्चों के इतना आगे जाने पर सोचना चाहिए

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2025
01:33 pm

क्या है खबर?

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान आया है। उन्होंने घटना को एक सबक बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना सबक सिखाती है कि जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो काफी ख्याल रखना पड़ता है। उन्होंने युवाओं की निजी स्वतंत्रता और उनके फैसलों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को इतना आगे जाने से पहले सोचना चाहिए।

बयान

क्या बोले मोहन यादव?

मुख्यमंत्री यादव ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "हमारे बच्चों राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की जो घटना हुई है, ये समाज के लिए सबक भी है और दर्दनाक घटना भी है। आगे से हमकों कई सबक मिलते हैं। खासकर, जब विवाह के जरिए दो परिवार संबंध बनाते हैं, तो उसमें बारीकी से ध्यान रखने की जरूरत है। आगे जाकर बच्चों को इतनी दूर जाने देने के लिए भी विचार करने की जरूरत है। इस घटना से सबक मिलता है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले मोहन यादव

घटना

क्या है मेघालय हनीमून मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे। 23 मई को शिलॉन्ग में राजा-सोनम की उनके परिवार से आखिरी बार फोन पर बात हुई। परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर ढाबे पर मिली। उसके बाद पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज समेत 5 को गिरफ्तार लिया।