
मेघालय हनीमून मामला: राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े क्या-क्या सबूत पुलिस के हाथ लगे?
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या होने के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सोनम को मास्टरमाइंड बता रही है। हालांकि, सोनम ने अभी अपराध स्वीकार नहीं किया है और वह खुद को निर्दोष बता रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ क्या-क्या सबूत लगे हैं, जो सोनम को अपराधी सिद्ध करते हैं।
खून
आरोपी आकाश की शर्ट पर मिला राजा का खून
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय पुलिस को गिरफ्तार आरोपी आकाश राजपूत की शर्ट पर खून के दाग मिले हैं। पुलिस ने जब इसकी फोरेंसिक जांच कराई तो वह खून राजा रघुवंशी का होना पाया गया है। ऐसे में यह साबित करता है कि आकाश राजा की हत्या में शामिल था। इसी तरह पुलिस को सोनम द्वारा वारदात के दिन पहने गए रेनकोट पर भी खून के निशान मिले हैं, जिसकी भी अब फोरेंसिक जांच की जा रही है।
निशान
हथियार और राजा के अन्य सामान पर आरोपियों की अंगुलियों की निशान
पुलिस ने हत्या के लिए काम लिया गया हथियार खुखरी (एक घुमावदार धारदार ब्लेड) सहित राजा के अन्य सामानों पर मिले अंगलियों के निशानों की आरोपियों की अंगुलियों के निशान से मिलाने के लिए फोरेंसिक जांच कराई है, जिसमें आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हो गई है। इसी तरह गिरफ्तारी के समय दूसरे आरोपी आनंद आनंद के कपड़ों पर भी खून के निशान मिले हैं। पुलिस अब उसकी भी जांच कराने में जुट गई है।
गवाही
गुवाहाटी में आरोपियों को हथियार बेचने वाले दुकान मालिक की गवाही
आरोपियों ने वारदात के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से धारदार हथियार खरीदा था। पुलिस ने उस दुकान मालिक का पता लगाकर उससे पूछताछ की तो उसने तीनों आरोपियों की पहचान उजागर कर दी। वह आरोपियों के खिलाफ गवाही देने को तैयार हो गया है। मेघालय के 42 स्थानों के CCTV कैमरों की फुटेज में सोनम, राजा और आरोपियों की गतिविधियों सामने आई हैं। इसी तरह आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण शामिल हैं।
बुकिंग
होटल मालिकों की गवाही
पुलिस ने उन होटल मालिकों के बयान भी दर्ज किए हैं, जहां आरोपियों ने कमरा लिया था। होटल मालिकों ने आरोपियों के वास्तविक आधार कार्ड के जरिए आरोपियों को ठहरने की पुष्टि कर दी है। इसी तरह घटना के दिन आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन भी संबंधित क्षेत्र में मिली है, जो उन्हें आरोपी साबित करने में सहयोगी होंगी। इसी तरह पुलिस को राजा और सोनम द्वारा किराए पर ली गई स्कूटी का लिखित रिकॉर्ड भी मिल गया है।
टिकट
आरोपियों की रेल और हवाई टिकट बुकिंग
पुलिस ने सभी आरोपियों की घटना के आस-पास के दिनों की गुवाहाटी और शिलांग सहित अन्य जगहों पर जाने की रेल और हवाई टिकटों की बुकिंग भी पुलिस ने हासिल कर ली है। इससे उनके वारदात में शामिल होने की पुष्टि संभव नजर आ रही है। इसी तरह तरह पुलिस को कॉल डिटेल रिकॉर्ड में सोनम, उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाह और तीनों हत्यारों के बीच सक्रिय संपर्क भी मिला है। पुलिस उसकी गहनता से जांच कर रही है।
स्वीकारोक्ति
आरोपियों ने की वारदात की मौखिक स्वीकारोक्ति
पुलिस के पास बड़ा सबूत सोनम के अलावा, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की मौखिक स्वीकारोक्ति हैं। चारों ने मौखिक रूप से वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। अब उनके कोर्ट में 164 के कलमबंद बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद सोनम और आराेपियों के वारदात में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी। इसी तरह पुलिस को गई डिजिटल सुराग भी मिले हैं, जिनमें से कुछ को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
तलाश
पुलिस को अभी है इन सबूतों की तलाश
पुलिस इतने सबूत जमा करने के बाद भी अभी तक सोनम का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है। इस फोन में आपत्तिजनक चैट, तस्वीरें या कॉल लॉग हो सकती हैं। अन्य संदिग्धों के फोन भी गायब हैं। साथ ही अपराध के दौरान कुछ आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े अभी तक नहीं मिले हैं। इसी तरह पुलिस अभी सोनम की ओर से आरोपियों को हत्या के लिए दिए 20 लाख रुपये के स्रोत का भी पता नहीं लगा पाई है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को मेघालय हनीमून पहुंचे थे। 23 मई को शिलांग में राजा-सोनम की उनके परिवार से फोन पर बात हुई। उसके बाद फोन बंद हो गया। परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर ढाबे पर मिली। उसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।