
मेघालय: भाजपा सहयोगी मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दर्ज कराया विरोध
क्या है खबर?
मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कॉनराड संगमा ने केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी सिविल कोड को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते उनका यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर रुख साफ है, जिसे NPP कभी स्वीकार नहीं करेगी। वह सिविल कोड का समर्थन नहीं करेंगे।
संगमा ने मेघालय विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले विरोध जताया है, जबकि भाजपा राज्य में NPP की सहयोगी है।
बयान
भाजपा ने 2019 के घोषणा पत्र में किया है वादा
संगमा ने कहा, "कानून मेघालय के लोगों की संस्कृति और उनके जीने की संस्कृति को प्रभावित नहीं करना चाहिए। कुछ क्षेत्र हैं जहां केंद्र सरकार कुछ करना चाहती है लेकिन इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।"
उन्होंने कहा कि अगर UCC मेघालय की सांस्कृतिक प्रथाओं को बदल सकती है तो एक राज्य और पार्टी होने के नाते इसे स्वीकार नहीं कर सकते।
बता दें, UCC भाजपा के 2019 के घोषणा पत्र का प्रमुख वादा है।