हरसिमरत कौर बादल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, आइसोलेट हुए
देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह और शिरोमणि अकाली दल नेत्री हरसिमरत कौर बादल समेत कई नेताओं ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। इन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह पाए गए संक्रमित
शुक्रवार सुबह कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने पिछले पांच दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने और ऐहतियात बरतने की अपील की है। इसी तरह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्होंने दिल्ली स्थित आवास पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने भी संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
हरसिमरत कौर और जिग्नेश मवाणी भी संक्रमित
शुक्रवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना संक्रमित पाई गईं। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनमें महामारी के हल्के लक्षण हैं और वो होम क्वांरटीन होकर जरूरी ऐहतियात बरत रही हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जल्द टेस्ट कराने की अपील की है। गुजरात के युवा विधायक जिग्नेश मवाणी में भी महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
कई बड़े नेता हो चुके कोरोना संक्रमित
इन नेताओं से पहले कई और बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव, सपा नेता अखिलेश यादव और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि के नाम प्रमुख हैं।
कोरोना के कारण इन नेताओं की हो चुकी मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक कम से कम पांच सांसद और छह विधायक कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आए और 1,185 मरीजों की मौत हुई है। देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। इनमें से 1,74,308 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।