
ममता बनर्जी का दावा, कहा- गृह मंत्री अमित शाह ने रची बंगाल में हिंसा की साजिश
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कोलकाता में नेताजी इंडोर स्टेडियम में हिंदू धर्मगुरु और मुस्लिम मौलवियों के साथ एक बैठक में कहा कि बंगाल में हिंसा सुनोजित थी। अमित शाह और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राज्य में अशांति को बढ़ाने के लिए बांग्लादेशी बदमाशों को प्रवेश की अनुमति देकर इसकी साजिश रची।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी से शाह को नियंंत्रित करने की अपील
मुख्यमंत्री बनर्जी ने शाह को निशाने पर लेते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि उन्हें गृह मंत्री (अमित शाह) पर लगाम कसनी चाहिए। वह हमारे खिलाफ साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया। आपको जल्दबाजी क्यों है? आप कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। मोदीजी के जाने के बाद आपका क्या होगा?"
बनर्जी ने आरोप लगाया कि एजेंसियों का इस्तेमाल करके बंगाल में साजिश रची जा रही है।
आरोप
BSF ने क्यों नहीं टाला संकट- ममता
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी ने आगे कहा, "BSF, जो बंगाल से लगी 2,200 किलोमीटर लंबी बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करती है, पड़ोसी देश से बदमाशों को घुसने देने के लिए जिम्मेदार है। क्या आपकी योजना केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर बाहर से लोगों को लाकर बंगाल में दंगे कराने की है? BSF ने ऐसे संकट को क्यों नहीं टाला?"
उन्होंने आश्वासन दिया कि TMC वक्फ कानून के खिलाफ है, लेकिन लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।