Page Loader
राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मेरे साथ आकर रह सकते हैं
राहुल गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: ट्विटर/@kharge)

राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मेरे साथ आकर रह सकते हैं

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे राहुल गांधी को अपना बंगला देंगे। खड़गे ने कहा, "वे उन्हें (राहुल को) कमजोर करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। अगर वह बंगला खाली करते हैं तो वह अपनी मां के साथ रहेंगे या मेरे पास आ सकते हैं। मैं एक बंगला खाली कर दूंगा।" राहुल नई दिल्ली, 12 तुगलक लेन में रह रहे हैं।

बयान

खड़गे ने क्या कहा?

खड़गे ने कहा, "मैं उन्हें डराने, धमकाने और अपमानित करने के लिए सरकार के रवैये की निंदा करता हूं। यह तरीका नहीं है। कभी-कभी हम 3-4 महीने तक बिना बंगले के रहते हैं। मुझे अपना बंगला 6 महीने बाद मिला। लोग ऐसा दूसरों को अपमानित करने के लिए करते हैं।" बता दें कि लोकसभा सचिवालय के नोटिस के अनुसार राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना है। राहुल आवास समिति से एक विस्तारित स्थगन की मांग कर सकते हैं।