अमित शाह को मल्लिकार्जुन खड़गे का जवाब, गिनवाए मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए काम
कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "भिलाई स्टील प्लांट किसने दिया, ये रिपोर्ट उनको दे दो। इंदिरा सागर डैम किसने बनाया, ये भी रिपोर्ट उनको दो। IIT इंदौर किसने बनाया, AIIMS भोपाल किसने बनाया, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी किसने बनाया।"
क्या कहा था अमित शाह ने?
खड़गे आगे बोले, "रानी लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट ग्वालियर किसने बनाया, चंबल घाटी प्रोजेक्ट किसने बनाया। ये सब रिपोर्ट उनको दे दो। ये सब हमारा काम है।" बता दें कि एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था, "मैं स्पष्टता से कांग्रेस के नेताओं का आह्वान करता हूं। मध्य प्रदेश की जनता को गुमराह करने की जगह आप हमारे रिपोर्ट कार्ड का जवाब दीजिए और हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए।"