मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया, तख्तियों को मोटे डंडे पर लगाकर लाए थे भाजपा सांसद
राज्यसभा में अमित शाह की डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों की भाजपा सांसदों से गुरुवार को धक्का-मुक्की हुई, जिस पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा सांसदों द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया है। खड़गे ने एक्स पर वीडियो साझा कर दावा किया कि विपक्ष का प्रदर्शन रोकने के लिए भाजपा सांसद डंडे लाए थे।
खड़गे ने वीडियो में क्या किया दावा?
खड़गे ने वीडियो साझा कर लिखा, 'डॉ आंबेडकर का घोर अपमान करने के बाद नरेंद्र मोदी जी संसद की गरिमा का तिरस्कार करवाते है। भाजपा सांसदों को मोटे डंडे वाले तख्तियों से लैसकर INDIA गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाते हैं, ताकि बाबासाहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुर्भावना सामने न आए। पर हम डटे रहेंगे, बाबासाहेब पर निंदनीय टिप्पणी को नहीं सहेंगे। देश के लोग भाजपा और RSS का विरोध करेंगे।'