प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तंज- अगले साल अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे
क्या है खबर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण को लेकर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर फहराएंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि वह अगले साल 15 अगस्त को एक बार फिर लाल किले से देश की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।
बयान
खड़गे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी उनके अहंकार को दर्शाती है और वह अगले साल अपने घर पर झंडा फहराएंगे।
उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा, "वह (मोदी) अगले साल फिर झंडा फहराएंगे, लेकिन अपने घर के ऊपर फहराएंगे। आपको जिताना या हराना जनता के हाथ में है, 2023 में यह कहना कि मैं 2024 में एक बार फिर झंडा फहराऊंगा, अहंकार है।"
दअरसल, खड़गे से प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था।
बयान
कार्यक्रम में नहीं जाने को लेकर भी बोले खड़गे
खड़गे ने लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, " सबसे पहला कारण यह है कि मुझे आंखों से संबंधित कुछ समस्या है। दूसरा यह कि प्रोटोकॉल के तहत मुझे सुबह 9:20 बजे अपने आवास पर तिरंगा फहराना था और फिर मुझे कांग्रेस दफ्तर आकर तिरंगा फहराना था। मुझे लगा कि मैं समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा क्योंकि सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री के जाने तक किसी को नहीं जाने देते।"
बयान
प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में क्या बोले थे?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "अगले वर्ष 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश द्वारा हासिल की गई प्रगति के बारे में बात करूंगा। मैं और अधिक आत्मविश्वास के साथ देश के लोगों की ताकत, संकल्प और सफलता का बखान करूंगा।"
उन्होंने आगे कहा था, "बदलाव लाने का वादा और मेरा प्रदर्शन मुझे एक बार फिर यहां लेकर आया है। आने वाले 5 साल भारत के एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।"
बयान
जनता ने हर बार तोड़ा कांग्रेस का घमंड- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस 2014 से पहले भी यही कहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए। कांग्रेस 2019 में भी यही कहती थी, लेकिन जनता ने हर बार कांग्रेस का घमंड तोड़ा है।"
उन्होंने कहा, "इस लोकतंत्र की जनता ने एक गरीब परिवार के बेटे को अपना आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री पद पर बैठाया। जनता इस घमंडिया गठबंधन का अहंकार एक बार फिर तोड़ेगी।"