भाजपा सांसदों पर मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रदर्शन के दौरान धक्का मारने का आरोप, जांच की मांग
राज्यसभा में डॉ भीमराव अंडेबकर पर अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का मारा गया। नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी और भाजपा सांसदों पर धक्का देने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि एक नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमले के खिलाफ जांच होनी चाहिए।
खड़गे ने पत्र में क्या लिखा?
खड़गे ने पत्र में लिखा, "गुरुवार सुबह प्रेरण स्थल पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक INDIA गठबंधन के सांसदों ने मार्च किया। तभी मकर द्वार पर भाजपा के सांसदों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की, जिससे मैं वहीं पर बैठ गया। इस दौरान मेरे पहले सर्जरी हो चुके घुटने में चोट आई है। तभी कांग्रेस सांसदों ने मुझे कुर्सी दी और मैं उस पर बैठा। इसके बाद सहयोगियों के सहारे बड़ी कठिनाई से लंगड़ाता हुआ सदन पहुंचा।"
क्या है मामला?
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान संसद में प्रवेश करते समय भाजपा सांसदों और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए और ICU में भर्ती हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। भाजपा सांसद राहुल के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे।