
महुआ मोइत्रा को 30 दिन में सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया- रिपोर्ट
क्या है खबर?
लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को अब 30 दिन में सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।
न्यूज 18 के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय से मोइत्रा के निष्कासन की अधिसूचना जारी होने के बाद उनको आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में 8 दिसंबर को मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
नोटिस
संसद की आवास समिति ने की थी सिफारिश
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सामने आया था कि संसद की आवास समिति ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर मोइत्रा को आधिकारिक बंगला खाली करने का निर्देश देने के लिए कहा था।
बता दें कि आवास खाली करने का नोटिस मिलने से पहले मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में अपने निष्कासन को चुनौती दी है।
महुआ ने लोकसभा से निष्कासन को गलत ठहराया है, जो आचार समिति की रिपोर्ट पर हुआ है।
विवाद
क्या है निष्कासन का मामला?
मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पूछने का आरोप हैं।
इस संबंध में मोइत्रा ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात स्वीकारी थी, लेकिन रिश्वत लेने के आरोपों को खारिज किया था।
मामले में आचार समिति ने जांच की, जिसने अपनी रिपोर्ट में आरोपों को सही पाते हुए महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश की थी।
इसी आधार पर महुआ को 8 दिसंबर को निष्कासित कर दिया गया।