LOADING...
महाराष्ट्र विधानसभा में रमी खेलते पकड़े गए मंत्री माणिकराव कोकाटे को खेल मंत्री बनाया गया
महाराष्ट्र में माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय लेकर दत्तात्रेय भराणे को दिया गया

महाराष्ट्र विधानसभा में रमी खेलते पकड़े गए मंत्री माणिकराव कोकाटे को खेल मंत्री बनाया गया

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की विधानसभा में कार्यवाही के दौरान रमी खेलते पकड़े गए विधायक माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग छीन कर खेल विभाग दे दिया गया है। गुरुवार देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संंबंध में आदेश जारी किया। कोकाटे की जगह अब कृषि मंत्री का जिम्मा दत्तात्रेय भराणे संभालेंगे। वहीं भराणे से खेल और युवा कल्याण विभाग लेकर कोकाटे को दिया गया है। कोकाटे सिन्नर सीट और भराणे इंदापुर सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) विधायक हैं।

विरोध

विपक्ष ने की थी बर्खास्त करने की मांग

मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधान परिषद के अंदर मोबाइल पर रमी गेम खेलने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया था। विपक्ष ने कोकाटे को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की थी, जबकि अजित पवार ने कहा था कि वह कोकाटे से आमने-सामने बैठक कर उनका पक्ष सुनेंगे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अजित के पत्र लिखने के बाद फडणवीस ने यह कार्रवाई की है।

ट्विटर पोस्ट

रमी खेलने का वीडियो