महाराष्ट्र: टिकट बंटवारे पर NCP नेता नवाब मलिक बोले- पता था भाजपा और शिंदे विरोध करेंगे
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन में मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट को लेकर तकरार दिख रहा है। इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की ओर से उम्मीदवार बनाए गए नवाब मलिक ने टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से कहा, "जिस तरह से उन्होंने (भाजपा) कहा है कि वे मेरे लिए प्रचार नहीं करेंगे, मुझे हमेशा इसकी उम्मीद थी।"
आगे क्या बोले मलिक?
मलिक ने आगे कहा, "जिस सीट से मैं विधानसभा चुनाव लड़ रहा हूं, वहां पिछले चुनावों में भाजपा को 90,000 वोटों की कमी थी। भाजपा ने पहले झटके में यह सीट छोड़ दी थी। वे मेरे नामांकन के बाद विरोध कर रहे हैं। मुझे हमेशा उम्मीद थी कि वे (भाजपा) और एकनाथ शिंदे की पार्टी (शिवसेना) मेरे खिलाफ विरोध करेंगे। हालांकि, मैं चुनाव लड़ूंगा। मैं (अजित पवार) दादा को मुझे मैदान में उतारने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
सुनिए, क्या बोले नवाब मलिक
क्या है नवाब मलिक को लेकर विवाद?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की तारीख खत्म हो चुकी है। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 4 नवंबर है। मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट पहले भाजपा मांग रही थी, लेकिन NCP के विरोध के बाद यह सीट अजित पवार के कोटे में आ गई। इससे पहले विरोध को देखते हुए नवाब मलिक ने इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2 पर्चे भर दिए थे। अब यहां से एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी उम्मीदवार उतार दिया है।