Page Loader
महाराष्ट्र: मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर और कई विधायक, ऐसे बचे
महाराष्ट्र के मंत्रालय की तीसरी मंजिल से डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल कूदे (तस्वीर: एक्स/@Narhari_Zirwal)

महाराष्ट्र: मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर और कई विधायक, ऐसे बचे

लेखन गजेंद्र
Oct 04, 2024
01:43 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मंत्रालय में शुक्रवार को अजीबोगरीब घटना घटी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कूद गए। भवन में सुरक्षा जाल लगे होने की वजह से झिरवल को ज्यादा चोट नहीं पहुंची। झिरवल धनगर समाज को अनुसूचित जाति कोटे से आरक्षण देने का विरोध जता रहे थे। उनकी कहना है कि उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही थी, जिससे नाराज होकर वह तीसरी मंजिल से कूद गए।

ट्विटर पोस्ट

जाल में फंसे डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल

कारण

क्या है नाराजगी?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) से विधायक झिरवले आदिवासी समूह से आते हैं, जिनके साथ कई विधायक पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मंत्रालय में मुलाकात की कोशिश की, लेकिन मुलाकात न होने के कारण उन्होंने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उनके साथ अन्य विधायक भी कूद गए। झिरवल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचे थे, लेकिन शिंदे ने उनसे मुलाकात नहीं की थी।