
कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ और घूसा मारने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विधायक निवास की सरकारी कैंटीन में कर्मचारी की पिटाई करने वाले शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बुलढाणा विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 115(2)के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
बयान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- पुलिस को जांच करनी चाहिए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मारपीट की घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि संज्ञेय अपराध हुआ है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी। हमें समझना होगा कि कुछ संज्ञेय और कुछ असंज्ञेय अपराध होते हैं और उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कितना बल प्रयोग किया गया, यह अपराध की प्रकृति निर्धारित करता है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।"
विवाद
क्या है मामला?
मुंबई में आकाशवाणी आमदार निवास की कैंटीन में मंगलवार रात को विधायक गायकवाड़ खाना खा रहे थे, तभी उन्हें दाल परोसी गई। दाल की गुणवत्ता खराब होने पर विधायक नाराज हो गए और काउंटर पर झगड़ा करने लगे। उन्होंने बातचीत कर रहे एक कर्मचारी को पहले थप्पड़ मारा, फिर घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गायकवाड़ ने मारपीट के बाद पछतावे से इंकार किया और बताया कि वह एक योद्धा हैं।
छापा
कैंटीन पर पड़ा छापा, लाइसेंस निलंबित किया गया
मुंबई पुलिस ने मारपीट की घटना के 2 दिन बाद मामला दर्ज किया है, जबकि एक दिन पहले ही खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने कैंटीन पर छापा मारा था। अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, शेजवॉन सॉस और अन्य खाद्य पदार्थों के 16 नमूने जब्त किए थे, जिनको जांच के लिए बांद्रा भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने राजनीतिक दबाव से स्वतंत्र होकर छापा मारा है। नमूनों की रिपोर्ट आने तक कैंटीन का लाइसेंस निलंबित है।