महंगाई पर चुप्पी तोड़े अमिताभ और अक्षय, वर्ना नहीं करने देंगे फिल्मों की शूटिंग- महाराष्ट्र कांग्रेस
महाराष्ट्र कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर खामोशी अख्तियार करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अभिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की आलोचना की है और चुप्पी जारी रहने पर राज्य में इन सितारों की फिल्मों की शूटिंग न होने देने की धमकी दी है। राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में ये सितारे महंगाई पर खूब ट्वीट करते थे। भाजपा ने दोनों अभिनेताओं का समर्थन किया है।
क्या बोले नाना पटोले?
पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों पर आज मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा, "ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के घरों को प्रभावित किया है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे लोग (कीमतों के बारे में) ट्वीट करते रहते थे। आज वे चुप हैं।" उन्होंने पूछा कि क्या इन लोगों में तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।
"सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाओ, नहीं तो शूटिंग नहीं करने देंगे"
इसके बाद धमकी देते हुए पटोले ने कहा, "हम महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे। आप या तो नरेंद्र मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ बोलिये या फिर हम आपकी फिल्मों की शूटिंग रोक देंगे।"
अभिनेताओं के समर्थन में उतरी भाजपा
पटोले की इस धमकी के बाद भाजपा नेता राम कदम दोनों सितारों के बचाव में आगे आए हैं। सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने एक वीडियो में उन्होंने कहा, "देश के प्रतिभावान और सम्मानित कलाकार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को कांगेस के नेता दिनदहाड़े धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं उनकी फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे, उनकी फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे। क्या भारत के पक्ष में ट्वीट करना गुनाह है?"
राम कदम का आरोप- देश विरोधी ताकतों का साथ दे रही कांग्रेस
राम कदम ने अपने वीडियो में कांग्रेस पर देश विरोध ताकतों का समर्थन करने का आरोप भी लगाया। टूलकिट मामले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "विदेश में बैठे कुछ लोग भारत की छवि को खराब कर रहे हैं और कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है.. ये उन कलाकारों को रोकेंगे जो मां भारती के साथ खड़े हैं। कांग्रेस के नेता सुन लें, जो भी शख्स या कलाकार देश के साथ खड़ा है, उसके साथ पूरा देश खड़ा है।"
इस मामले में भी आमने-सामने हैं कांग्रेस और बॉलीवुड सितारे
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के खिलाफ और सरकार के समर्थन में बॉलीवुड सितारों के ट्वीट्स के मामले में राज्य सरकार से शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि इन हस्तियों ने ये ट्वीट भाजपा के दबाव में किए थे। अभी महाराष्ट्र पुलिस का खुफिया विभाग इसकी जांच कर रहा है और उसकी जांच में भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय का नाम आया है।