महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के खिलाफ INDIA गठबंधन उम्मीदवार पहुंचे कोर्ट, 60 से अधिक याचिकाएं दायर
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों को चुनौती देते हुए INDIA गठबंधन के 63 उम्मीदवारों ने बॉम्बे हाई कोर्ट की विभिन्न पीठ में याचिकाएं दायर की हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, कुछ याचिकांए पहले दायर की गई थीं, लेकिन 7 जनवरी को अंतिम दिन होने के कारण बाकी बची याचिकाएं दायर की गई।
नियम के मुताबिक, याचिका दायर करने के लिए परिणाम के 45 दिन के अंदर आवेदन करना था, जिसका समय मंगलवार को समाप्त हो रहा था।
याचिका
याचिका दायर करने वालों में किस पार्टी के नेता शामिल?
रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका दायर करने वालों में 25 कांग्रेस नेता, जिसमें संग्राम थोपटे, रमेश बागवे, पृथ्वीराज चव्हाण, प्रफुल कुदाडे, यशोनती ठाकुर, सुभाष धोटे, गिरीश पांडव, शेखर शेंडे, सतीश वरजुरकर, केसी पडवी, बालासाहेब थोराट, कुणाल पाटिल, प्रवीण चावरे आदि शामिल हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के उम्मीदवारों ने अधिवक्ता असीम सरोदे के जरिए मुख्य पीठ में याचिकाएं दायर की हैं।
कांग्रेस समेत कुछ अन्य उम्मीदवार हाई कोर्ट की नागपुर और औरंगाबाद पीठ पहुंचे हैं।
आरोप
क्या है आरोप?
याचिकाकर्ताओं ने चुनावों में अनियमितता का आरोप लगाया है, जिसमें दोहरा मतदान, आपराधिक मामले छिपाना, संपत्ति छिपाना, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी, रिश्वतखोरी और चुनाव पारदर्शिता का अभाव शामिल है।
बता दें कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम 23 नवंबर को आए थे।
परिणाम आने के बाद राज्य के महाविकास अघाडी (MVA) में शामिल कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने अनियमितता का आरोप लगाया था और चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
परिणाम
चुनाव का क्या आया था परिणाम?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावी नतीजों में शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के महायुति गठबंधन ने 235 सीटें जीती हैं।
भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 सीटें मिली हैं। गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों ने भी 5 सीटों पर जीत हासिल की है।
वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 20, कांग्रेस को 16 और NCP (शरद पवार) को 10 सीटें मिली हैं।