महाराष्ट्र: अखिलेश यादव सीट बंटवारे पर बोले- राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी दल पूरे दमखम से तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान जारी है। गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) ने 5 सीटें देने की मांग रखी थी, लेकिन उनमें से 3 पर कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने उम्मीदवार उतार दिए। इस बीच SP प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।
अखिलेश ने क्या दिया बयान?
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे में अनदेखी के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने वाली सीटों का फैसला पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष करेंगे। हमारी पहली कोशिश गठबंधन में बने रहने की होगी, अगर वे हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं तो हम वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेंगे या संगठन पहले से काम कर रहा है ताकि गठबंधन को नुकसान न हो। राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है।"
यहां देखें अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी ने की थी इन 5 सीटों की मांग
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अबू आजमी ने सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें मांगी थीं। आजमी खुद मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। भिवंडी पूर्व से सपा के रईस शेख विधायक हैं। इसके बाद भी शनिवार को शिवसेना (UBT) ने धुले सिटी और कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल और भिवंडी पश्चिम से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इससे तनाव बढ़ गया।
आजमी ने दी थी 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की चेतावनी
बता दें कि MVA से 5 सीटों की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया था कि अगर 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, इसके बाद भी कांग्रेस और शिवसेना का उन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने का मतलब है कि गठबंधन SP की मांग पर गौर नहीं कर रहा है। ऐसे में अब उम्मीद है कि आजमी जल्द ही कई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं।