Page Loader
महाराष्ट्र: सदन में मोबाइल पर गेम खेलते दिखे कृषि मंत्री, वीडियो हुआ वायरल
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे सदन में रमी खेलते हुए नजर आए हैं

महाराष्ट्र: सदन में मोबाइल पर गेम खेलते दिखे कृषि मंत्री, वीडियो हुआ वायरल

लेखन आबिद खान
Jul 20, 2025
01:00 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे महाराष्ट्र विधान परिषद में बैठे हुए अपने मोबाइल पर रमी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा किया है, जो वायरल हो गया है। रोहित ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कृषि मंत्री गेम खेल रहे हैं।

बयान

रोहित बोले- महाराष्ट्र में रोज 8 किसान आत्महत्या कर रहे

रोहित ने लिखा, 'सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी समूह भाजपा से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकता। इसीलिए जब कृषि संबंधी अनगिनत मुद्दे लंबित हैं और राज्य में हर रोज 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी कोई काम नहीं हो रहा है। कृषि मंत्री रमी खेलने में व्यस्त हैं। क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार फसल बीमा-कर्ज माफी-नजरिया बदलने की मांग कर रहे किसानों की यह पुकार सुनेंगे कि 'गरीब किसान भी खेत पर आएं महाराज?'"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोकाटे का वीडियो

परिचय

कौन हैं माणिकराव कोकाटे?

कोकाटे NCP अजित से जुड़े हैं और फिलहाल सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने नासिक सीट से निर्दलीय लड़ा था, लेकिन हार गए थे। महाराष्ट्र सरकार में उन्हें अजित कोटे से कृषि मंत्री बनाया गया है। इसी साल फरवरी में कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। ये मामला 29 साल पुराना था, जिसमें उन पर सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप था।