
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की तीसरी बैठक, सीटों समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
क्या है खबर?
बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर पटना में महागठबंधन की तीसरी बैठक हुई। इसमें चुनाव लड़ने वाली सीटों और मुख्यमंत्री चेहरे समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी प्रसाद यादव ने की।
बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी, कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के कृष्ण अल्लावारू, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के रामनरेश पांडे सहित सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हुए।
मुद्दे
महागठबंधन हर जिले में आयोजित करेगा कार्यक्रम
बैठक में फैसला लिया गया कि जनता से सीधा संवाद करने के लिए बिहार के हर जिले और प्रखंड स्तर पर महागठबंधन संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें चुनावी मुद्दों को उजागर कर और वर्तमान सरकार के विफलताओं को जनता के सामने लाया जाएगा।
मुकेश सहनी ने कहा, "हमारा एजेंडा बिल्कुल साफ है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है। इस समय जनता की नहीं, ब्यूरोक्रेसी की सरकार चल रही है। गांवों और पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है।"
मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर क्या चर्चा हुई?
सहनी ने कहा, "महागठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। जिसके पास जनसमर्थन है, वोट है और ताकत है, वही नेता आगे बढ़ेगा।"
सहनी के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि अभी भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हुआ है।
हालांकि, मंच पर लगे बड़े से पोस्टर में सभी पार्टियों के केवल चुनाव चिन्ह थे, जबकि तेजस्वी यादव का बड़ा फोटो था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे।
बयान
तेजस्वी बोले- महागठबंधन में कोई भ्रम नहीं
बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा, "महागठबंधन का अभी जो चेहरा है, वो बाद में भी रहेगा, लेकिन NDA में अभी जो मुख्यमंत्री हैं, वे नहीं रहेंगे, क्योंकि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी। महागठबंधन को लेकर किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। बैठक में तय हुआ है कि महागठबंधन का समन्वय से संवाद कार्यक्रम जिले से लेकर पंचायत स्तर तक चलेगा। एक समिति बनेगी, जो चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से मिलती रहेगी।"
सीटें
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा महागठबंधन
RJD नेता मनोझ झा ने कहा है कि महागठबंधन सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा।
उन्होंने कहा, "बिहार की जनता को अच्छी तरह पता है कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। संजोयन समिति का नेतृत्व तय है, तालमेल बेहतर है और हम सब एकजुट हैं। कहीं कोई मतभेद नहीं है। हमारे सहयोगी खुद कह चुके हैं कि सब कुछ स्पष्ट है और कोई भ्रम नहीं है। बस थोड़ा धैर्य रखें, सही वक्त आने दीजिए सब साफ हो जाएगा।"
महागठबंधन
न्यूजबाइट्स प्लस
महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां, मुकेश सहनी की VIP और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RJLP) शामिल है।
पशुपति पारस ने हाल ही में राष्ट्रीय NDA छोड़ने का ऐलान किया था। अब वे महागठबंधन में शामिल हो गए हैं।
वहीं, मुकेश सहनी 2020 के चुनावों से पहले NDA में शामिल हो गए थे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के हेमंत सोरेन ने भी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है।