
मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह का दावा, गुना में अचानक बंद हुए स्ट्रांग रूम के CCTV कैमरे
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इस लोकसभा चुनाव में राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि गुना इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) स्ट्रांग रूम में सुबह 5:58 से 6:31 बजे तक CCTV मॉनिटर टीवी राजगढ़ और गुना लोकसभा क्षेत्र के गुना और चांचौड़ा में एक साथ बंद हो गए थे।
इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने इसे 6:31 बजे चालू कराया।
दावा
कनेक्शन हटने से बंद हुई टीवी
कांग्रेस के नेता दिग्विजय ने आगे लिखा कि उन्होंने टीवी के एक साथ बंद होने का कारण पूछा तो सुधारने वाले ने बताया कि कनेक्शन हट गया था।
उन्होंने गुना के जिला निर्वाचन अधिकारी को टैग करते हुए अनुरोध किया है कि मामले को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए और इसकी पुनरावृत्ति ना हो।
बता दें कि दिग्विजय EVM की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा चुके हैं और इसके खिलाफ अभियान भी चलाया था।
ट्विटर पोस्ट
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
आज गुना EVM strong room में प्रातः 5:58 से 6: 31 तक cctv मॉनिटर LED राजगढ़ व गुना लोक सभा क्षेत्र के विस गुना और विस चांचौड़ा की एक साथ बंद हो गये, जिसकी सूचना मिलने पर 06:31am पर चालू कराई गई। इनकी एक साथ बंद होने का कारण पूछा तो सुधारने वाले ने कारण कनैक्शन हटना बताया। मेरा…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 27, 2024