Page Loader
चुनाव आयोग 9 मार्च के बाद कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
लोकसभा चुनाव की घोषणा 9 मार्च के बाद हो सकती है

चुनाव आयोग 9 मार्च के बाद कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

लेखन गजेंद्र
Feb 20, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

चुनाव आयोग 9 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव अप्रैल से मई के बीच होने हैं। न्यूज 18 के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम लोकसभा के साथ कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों का अंतिम दौरा कर रही है। आयोग के अधिकारी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और बलों की उपलब्धता के बारे में भी बैठक कर जानकारी जुटा रहे हैं।

चुनाव

लोकसभा के साथ होंगे जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव?

चुनाव आयोग के अधिकारी लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने की संभावना तलाश रहे हैं। अधिकारी जमीनी स्थिति का आंकलन करने के लिए 12-13 मार्च को दौरा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव की संभावना तभी बनेगी जब सुरक्षा बलों की उपलब्धता रहेगी क्योंकि संवेदनशील राज्य होने के कारण जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम की जरूरत है। अगर यहां विधानसभा चुनाव हुए तो ये अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव होंगे।

तैयारी

2019 जैसा हो सकता है चुनावी कैलेंडर 

अगर लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च में होती है तो चुनावी कैलेंडर 2019 के लोकसभा चुनाव जैसा होगा। 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। बता दें कि चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में 3 सदस्यीय आयोग में केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल रहेंगे।