लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती को मिली लगातार दूसरी हार
लोकसभा चुनाव 2024 की अहम सीटों में शामिल जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के मियां अल्ताफ अहमद ने 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया है। बता दें, मुफ्ती को 2019 में भी इस सीट से हार झेलनी पड़ी थी। वह तीसरे स्थान पर रहीं थीं। उस दौरान NC के हसनैन मसूदी ने जीत दर्ज की थी।
कैसा रहा है अनंतनाग सीट का इतिहास?
अनंतनाग सीट पर ज्यादातर समय फारुख अब्दुल्ला की पार्टी NC का ही कब्जा रहा है। यहां 1967 के पहले चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद कुरैशी ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद वह 1977 तक जीतते रहे। 1980 से 1989 तक NC, 1996 में जनता दल, 1998 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 1999 में NC उम्मीदवार और 2004 में PDP प्रमुख मुफ्ती ने जीत दर्ज की। 2009 से 2019 तक फिर से NC के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
अनंतनाग में टूटा था मतदान का 28 साल का रिकॉर्ड
अनंतनाग-राजौरी सीट पर इस पर छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान हुआ था। आतंकियों और अलगाववादियों के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में मतदान का साल 1996 का रिकॉर्ड टूट गया और लगभग 52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतदाताओं का यह उत्साह वर्ष 2019 में 9.7 प्रतिशत हुए मतदान से लगभग 42 प्रतिशत अधिक और 1996 में हुए 50.20 प्रतिशत मतदान से भी दो प्रतिशत ज्यादा रहा था। उस दौरान कहीं कोई आतंकी घटना भी नहीं हुई।