Page Loader
प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को अमेठी जीतने पर बधाई दी, लिखा- यकीन था आप जीतोगे
प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को बधाई दी (तस्वीर: एक्स/@priyankagandhi)

प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को अमेठी जीतने पर बधाई दी, लिखा- यकीन था आप जीतोगे

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की चर्चित अमेठी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और गांधी परिवार के खास केएल शर्मा ने भाजपा की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को हरा दिया है। इस पर प्रियंका गांधी ने शर्मा के साथ अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'किशोरी भैया, मुझे कभी शक नहीं था, मुझे यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के प्यारे भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई!'

चुनाव परिणाम

शर्मा ने 88,000 से अधिक वोट से ईरानी को पीछे किया

चुनाव आयोग के मुताबिक, शर्मा को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि ईरानी ढाई लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। शर्मा ईरानी से 88,000 वोट से आगे चल रहे हैं। मतगणना पूरी होने तक आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें, शर्मा गांधी परिवार के काफी खास हैं और अमेठी से उनका पुराना जुड़ाव है। अभी तक रूझनों से पता चल रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को INDIA गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है।

ट्विटर पोस्ट

प्रियंका गांधी का ट्वीट