LOADING...
संसद में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित

संसद में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

लेखन गजेंद्र
Nov 27, 2024
01:51 pm

क्या है खबर?

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ सरकार पर हावी है। बुधवार को सत्र का तीसरा दिन शुरू होने के बाद कार्यवाही 2 बार स्थगित की गई। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने मणिपुर और अडाणी मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया, जिसके बाद पहले सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित किया गया। 12 बजे सदन फिर शुरू हुआ, लेकिन विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण गुरुवार तक के लिए स्थगित किया गया।

हंगामा

राज्यसभा की कार्यवाही भी गुरुवार तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा कर दिया। इसको लेकर कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। सत्र शुरू होने से पहले INDIA गठबंधन ने भी बैठक कर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की थी।

ट्विटर पोस्ट

कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आते राहुल गांधी और खड़गे