Page Loader
केरल: राज्यपाल ने नहीं पढ़ा सरकार का दिया बजट भाषण, केवल आखिरी लाइन पढ़कर चले गए
केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नहीं पढ़ा बजट सत्र का पूरा भाषण

केरल: राज्यपाल ने नहीं पढ़ा सरकार का दिया बजट भाषण, केवल आखिरी लाइन पढ़कर चले गए

लेखन गजेंद्र
Jan 25, 2024
11:54 am

क्या है खबर?

केरल में गुरुवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच तकरार का नजारा देखने को मिला। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सत्र को संबोधित करना था, लेकिन उन्होंने पूरा भाषण न पढ़ते हुए आखिरी की चंद लाइन ही पढ़ीं और राष्ट्रगान के बाद चले गए। इस घटना का वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस दौरान वहां मौजूद विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर भी असहज दिखे।

नाराजगी

विधानसभा में क्या बोले राज्यपाल?

राज्यपाल ने बजट सत्र की शुरूआत को संबोधित करते हुए कहा, "15वीं केरल विधानसभा के 10वें सत्र की शुरुआत के अवसर पर केरल के लोगों के प्रतिनिधियों के प्रतिष्ठित निकाय को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है... और अब मैं अंतिम पैराग्राफ पढ़ रहा हूं।" देशबंधु के मुताबिक, राज्यपाल का अभिभाषण करीब 60 पेज का था, लेकिन उन्होंने अंतिम लाइन पढ़ी और चले गए। नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने विधानसभा का अनादर करने पर राज्यपाल की आलोचना की।

तकरार

क्या है दोनों के बीच नाराजगी?

केरल के राज्यपाल खान और वामपंथी मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बीच काफी समय से तकरार चल रही है। विजयन राज्यपाल पर विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को सहमति देने में देरी का आरोप लगा चुके हैं। दोनों के बीच विश्वविद्यालय के कामकाज को लेकर भी नाराजगी दिखी है। पिछले दिनों राज्यपाल के काफिले पर कथित तौर पर हमला हुआ था। वामपंथी छात्रों द्वारा किए गए हमले का आरोप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री विजयन पर लगाया था। उन्होंने तिरुवनन्तपुरम में गुंडाराज बताया था।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो