Page Loader
सिद्धारमैया के घर को आत्मघाती हमले में उड़ाने की धमकी, पासपोर्ट कार्यालय में मिला ईमेल
सिद्धारमैया के आवास को आत्मघाती हमले में उड़ाने की धमकी

सिद्धारमैया के घर को आत्मघाती हमले में उड़ाने की धमकी, पासपोर्ट कार्यालय में मिला ईमेल

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
06:28 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर को आत्मघाती हमले में उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शुक्रवार को पासपोर्ट कार्यालय के ईमेल पर आई थी। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित पासपोर्ट कार्यालय में धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ईमेल में लिखा था कि आत्मघाती हमला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास और पासपोर्ट कार्यालय दोनों को निशाना बनाएंगे। धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और सघन जांच हुई।

जांच

जांच में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड के जरिए जांच की गई थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने ईमेल भेजने वाली तलाश करना शुरू कर दी है। साइबर पुलिस के विशेषज्ञ भी इसकी पड़ताल कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो अफवाह साबित हुई थी। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दहशत

पिछले साल रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के बाद से पुलिस अलर्ट

पिछले साल 1 मार्च को बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में शाम के समय तेज धमाका हुआ था, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे। घटना की जांच में अल-हिंद-मॉड्यूल के 2 आतंकी अब्दुल मतीन ताहा (30) और मुसाविर हुसैन शाजिब (30) को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वरम और पुलिस महानिदेशक को राज्य में धमाके की धमकी मिलती रही। इस घटना के बाद से कर्नाटक में पुलिस सतर्क है।