कर्नाटक: सेक्स टेप मामले में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कल बेंगलुरु आने की संभावना
कर्नाटक में कथित सेक्स टेप को लेकर घिरे जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना गुरुवार को बेंगलुरु पहुंच सकते हैं। NDTV को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते रेवन्ना के बेंगलुरु आने का विमान टिकट मिला है, जो लुफ्थांसा एयरलाइंस का है। टिकट म्यूनिख से बेंगलुरु की उड़ान का है, जो गुरुवार दोपहर 12:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरेगी। टिकट पर बिजनेस क्लास यात्री के रूप में रेवन्ना का नाम लिखा है।
जर्मनी के लिए रवाना होते समय ही बुक हुआ था वापसी का टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक, वापसी का यह टिकट रेवन्ना के जर्मनी के लिए रवाना होते समय ही बुक कराया गया था। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जर्मनी रवाना होने के बाद उनके ऊपर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रेवन्ना ने 1 मई को एक्स पर कहा था कि वह जांच के लिए बेंगलुरु में नहीं है। उन्होंने अपने वकील के माध्मय से जांच एजेंसी से संपर्क किया था।
हवाई अड्डे पर पुलिस चौकन्नी
रेवन्ना के आने की खबर को देखते हुए कर्नाटक पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) हवाई अड्डे पर अलर्ट है और अधिकारियों को नजर रखने को कहा गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रेवन्ना के वापस आने की कुछ फर्जी बुकिंग भी सामने आ चुकी है। रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस और लुकआउट नोटिस जारी है। लोकसभा चुनाव के बीच रेवन्ना के सैकड़ों वीडियो सामने आने से कांग्रेस JDS और भाजपा को घेर रही है।